Maharajganj

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिले विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिला अस्पताल में दुर्व्यवस्था का उठाया मुद्दा


महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से सदर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुलाकात की।सदर विधायक ने जिला अस्पताल में बदहाली और दलालों की धमक पर शिकायत पत्र सौपा।सदर विधायक द्वारा पिछले दिनों जिला संयुक्त  चिकित्सालय  का निरीक्षण किया गया था ।निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दुर्व्यवस्था व अस्पताल में दलालों की बात मंत्री के समक्ष रखी। उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री मंत्री ने उक्त प्रकरण की जांच कर लिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया । पाठक ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए ।सरकार बेहतर  इलाज के लिए सभी उपाय कर रही है। विधायक ने मंत्री से चर्चा करते हुए चिकित्सकीय उपचार एवं दवाईयों के सुविधा की जानकारी दी तथा कहा कि एक बार जिले में आकर चिकित्सा व्यवस्था का स्वयं जायजा लें। अस्पताल में आने  वाले मरीजों को  दवा अस्पताल से ही मिले इसके लिए निर्देश जारी करें।इस दौरान डा. राकेश राय,संजीव शुक्ला भी साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील